Bottom Article Ad

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्मी को भेजा गया जेल - jhabua alert

झाबुआ । प्रभारी शुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.11.2020 को शाम के समय फरियादिया अपने घर से दुकान पर जा रही थी तभी सुरेश पिता खीमा अमलीयार के घर के सामने रोड़ पर विक्रम वसुनिया निवासी मोईवाघेली मोटर साईकिल लेकर आया और फरियादिया को बोला की तु मेरे साथ चल  मैं तुझे अपनी औरत बनाकर रखूँगा। उसे मोटर साईकिल पर बिठाकर रेलवे स्टेमशन मेघनगर लेकर गया, जहॉं उसने अपनी मोटर साईकिल रखी और ट्रेन में बिठाकर बुम्बई लेकर गया फिर वहॉं एक टापरी बनाकर दोनों वहॉं पर रहे और मजदूरी की। आरोपी विक्रम रोजाना रात्रि के समय फरियादिया के साथ बलात्कार करता था वह मना करती थी तो जान से मारने की धमकी देता। फिर एक दिन विक्रम मजदूरी करने गया तो फरियादिया मौका देखकर वहॉं से भागकर अपने माता-पिता के पास आ गई और थाना पेटलावद में  आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। थाना पेटलावद द्वारा अनुसंधान के दौरान आरोपी विक्रम को आज दिनांक 09.12.2020 को गिरफ्तार कर न्यायालय श्री राजेन्द्र बर्मन न्यायिक मजिस्ट्रेरट के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर आरोपी को झाबुआ जेल भेज दिया गया। 
प्रकरण में शासन की ओर से संचालन श्री सुरेश जामोद एडीपीओ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ