झाबुआ । झाबुआ अलीराजपुर रतलाम क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद माननीय गुमान सिंह डामोर और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और सरपंच ग्राम पंचायत छापरी कालीदेवी के दिनेश अमलियार के प्रयासों से फिर से सुनार नदी इस मौसम में बहने लगेगी l धार जिले के भंवर कुंड डैम से रामा ब्लॉक के 25 से 30 गांव को मिलेगा पानी दिनेश अमलियार के नेतृत्व में रामा ब्लॉक के 25 से 30 गांव के लोगों ने माननीय सांसद महोदय से मुलाकात कर के यह अवगत कराया था कि अभी सुनार नदी में लोगों को सिंचाई एवं मवेशियों के लिए पानी की बहुत समस्या हो रही है और भंवर कुंड डैम से पानी छुड़वाने की मांग की थी तो क्षेत्र के लोगों की सुनवाई करते हुए माननीय सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा धार के संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके तत्काल पानी छुड़वाने को कहा गया पिछले साल भी माननीय सांसद महोदय ने गर्मी के दिनों में सुनार नदी में भवर कुंड डैम से भाजपा के युवा नेता एवं सरपंच दिनेश अमलियार और ग्रामीणों की मांग को देखते हुए पानी छुड़वाया था l सुनार नदी में पानी आने से ग्रामीणों में काफी खुशियां एवं उत्साह है l
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें