Bottom Article Ad

जिले में रासायनिक उर्वरक यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता - jhabua alert

झाबुआ, 13 दिसम्बर 2020। जिले में रबी मौसम का रकबा 102.295 हेक्टयर लक्षित होकर 90.755 हेक्टयर क्षेत्र में बुवाई कार्य सम्पन्न हो चुका है। रबी मौसम की फसलें गेहूॅ, चना एवं मक्का के लिए जिले के किसानों को उनकी आवष्यकता के अनुरूप उर्वरक की समुचित उपलब्धता के लिए जिला कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर लगातार प्रयास किये जाते रहे है।

सम्बन्धित खबरे  -
 उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री एन.एस. रावत द्वारा बताया गया है कि रबी मौसम के लिए 24 हजार मे. टन यूरिया वितरण लक्ष्य के विरूद्ध 17372 मे. टन यूरिया का भण्डारण किया जाकर 15925 मे. टन का वितरण किया गया जिले मे 1447 मे. टन शेष स्कन्ध कृषकों के लिये जिले की सहकारी समितियों एवं डबल लॉक केन्द्रों में भण्डारित है। उक्त भण्डारित यूरिया किसान अपनी आवष्यकता अनुसार प्राप्त कर सकते है। मौसमी वर्षा (मावठा) के दृष्टिगत रबी मौसम की फसलें विषेषकर गेहूॅ फसल की टॉप ड्रेसिंग में लगने वाले उर्वरक यूरिया की समुचित व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास भी किये जा रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ