Bottom Article Ad

jhabua news - राणापुर-हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा केन्द्रो को सेनेटाइज़ किया गया,परीक्षा कल से

@राणापुर से पवन सिसोदिया की रिपोर्ट - राणापुर-हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा केन्द्रो को सेनेटाइज़ किया गया,परीक्षा कल से 
लॉकडाउन के दो महीने बाद अब शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है । हायर सेकेंडरी बोर्ड की 12 वीं की शेष परीक्षा  कल मंगलवार से शुरू होने जा रही है । जिसके चलते आज सोमवार को सीएमओ विनोदकुमार बारचे के निर्देश पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  के प्राचार्यो की मांग पर छात्र छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए  सभी  परीक्षा  केंद्रों  के कक्षो को सोडियम हाइपर क्लोराइड दवाई का छिड़काव कराकर सेनेटाइज़ किया गया । 
सीएमओ बारचे ने बताया कि जब तक परीक्षा चलेगी तब तक सभी परीक्षा केंद्रों को नियमित  सुबह परीक्षा से पहले सेनेटाइज़ किया जाएगा। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य खुजेमा अली ने बताया की दिनांक 9 जून से दो पालियों में आयोजित होने वाली संशोधित हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर केंद्र क्रमांक 511026 कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए भारत शासन की गाइडलाइन के अनुसार तैयार है। परीक्षा केंद्र पर हायर सेकेंडरी के कुल 247 बच्चे दर्ज है साथ ही 12 बच्चे जिला परिवर्तन करके आए हैं उनका भी सेंटर यहां रखा गया है दिनांक 9 जून को रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र है जिसमें 131 बच्चे सम्मिलित होंगे इस हेतु सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए केंद्र पर 10 से 15 बच्चों के लिए एक कक्ष की व्यवस्था की गई है परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश से पूर्व सर्वप्रथम हाथ धुलवाने की व्यवस्था की गई है तत्पश्चात उनका थर्मल स्कैनिंग होगा व हाथों को सैनिटाइज करने के पश्चात कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा । इसके लिए केंद्र पर सब व्यवस्था कर ली गई है  । थर्मल स्कैनिंग के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम उपलब्ध करवाई गई है । जो प्रातः 8:00 बजे से 8:45 के मध्य यह कार्य करेगी । यदि कोई कोरोना सस्पेक्टेड परीक्षार्थी केंद्र पर उपस्थित होता है तो उसके लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना होगा तथा अपने साथ पानी की बोतल लानी होगी यदि कोई परीक्षार्थी मास्क पहनकर नहीं आता व अपने साथ पानी की बोतल नहीं लाता है तो केंद्र पर यह व्यवस्था रहेगी उसे पहले दिन मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा । केंद्र पर ‌पर्यवेक्षकों  के लिए कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए एक बैठक का भी आयोजन किया गया । जिसमें प्राचार्य खुजेमा अली द्वारा निर्देश दिए गए कि वे मास्क लगाकर आवे हाथों को सैनिटाइजर करें साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खुद भी पालन करें और परीक्षार्थियों से करवाएं। ‌बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षार्थी अपने पुराने या एमपी ऑनलाइन से नए डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है नए डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र में किसी के कोई हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है साथ ही अन्य जिले का कोई छात्र झाबुआ जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। बोर्ड के निर्देशानुसार संस्था के सभी परीक्षार्थियों को प्रचार प्रसार के माध्यम से एवं व्यक्तिगत फोन लगाकर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के संबंध में सूचित कर दिया गया है। कोविड-19 बीमारी से बचाओ को ध्यान में रखते हुए संस्था के शिक्षक  मनमोहन दुर्गेश्वर ,अनंत टेलर, शैलेश डोषी एवं सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ