@झाबुआ आलर्ट से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - झाबुआ जिले मे इन दिनो हर ग्रामिण क्षेत्रो मे पानी के लिए आ रही बड़ी परेशानी
इसी तरह थांदला ब्लाक मे आने वाले ग्राम जोसली , रामनगर मे भी ग्रामीणो को पानी के लिए आ रही परेशानी वही लोग पानी के लिए नदी नाले से झिरी खोदकर पानी भरने के लिए घंटो भर लाइन मे लगकर अपने नम्बर आने का इंतजार कर रहे है ।जहा खोदी झिरी उसमे से ही मवेशियो को भी पिलाया जा रहा है पानी
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामिणो द्वारा बताया गया है की हमारे गाव मे जो हेडपंप है वो भी आधे बंद पढे है । जिसकी जानकारी थांदला जनपद अधिकारीयो को मिली तो थांदला सिईओ साहब द्वारा बताया की जल्द ही मे गांव मे पानी की समस्या को दिखाता हुं कहा और लोगो की समस्या को हल करवाया जाएगा वही ग्रामिणो ने बताया की हम पांच वर्षो से इसी तरह से झिरीयां व कई किलोमिटर दुर कुओ से पानी भरके हमारा जिवन यापन कर रहे है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें