@jhabua alert desk - मनोहर बारिया बनाए गए भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय प्रचारक
जयस जिला सचिव,थांदला आईटी सेल प्रभारी खवासा जयस के भाई मनोहर बारिया को भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा का राष्ट्रीय प्रचारक बनाएं जाने पर खवासा जयस के गजेन्द्र सिंगाड,बद्री डिंडोर,बाबुलाल सिंगाड़, कलसिंह भूरिया, सुनिल डामर, तुफान डिंडोर, रमेश सिंगाड, राकेश भूरिया, सांवरा पारगी, आदि जयस कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर बधाई दी ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें