Bottom Article Ad

सीबीएसई ने कक्षा 12 वी परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया । jhabua News

पवन सिसोदिया, राणापुर । सीबीएसई ने कक्षा 12 वी परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया । सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में नगर के अनेक होनहार छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने अपने विद्यालयों के साथ साथ पूरे राणापुर नगर को गौरान्वित किया है ।  केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ में राणापुर से शिप्रा संजय शुक्ला ने विज्ञान संकाय में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । वही कामर्स संकाय से संयम कमलेश नाहर ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । केशव इंटरनेशनल स्कूल में राणापुर के छात्र कुमुद विनय कटारिया ने 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये । साथ ही आशीष रामसिंह सोलंकी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है । इन सभी होनहार छात्रों ने खूब पढ़ाई कर अपने माता पिता सहित पूरे राणापुर नगर का नाम रोशन किया है । पूरे नगर वासियो की और से इन्हें हार्दिक शुभकामनाएं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ