Bottom Article Ad

बनी और रायपुरिया रोड के अंधे मोड पर कार ने स्कुटी सवार को मारी टक्कर - jhabua News



 
जैमाल मेडा - स्कुटी पर सवार रितेश सिनम नि.बामनिया पत्नी लक्ष्मी साथ ही दो छोटे बच्चे भी थे, टक्कर इतनी जबरदस्त लगी की रितेश के सिर में गंभीर चोट आ गई, मौक पर 100 डायल ने घायलो को अस्पताल पहुचाया,  कार नबर एम पी 09 सी एन 8973 ने  स्कुटी क्रमांक नबर एम पी 45 एम एफ 3279 को मारी जोरदार टक्कर जिसमे स्कूटी पर सवार पती पत्नी व बच्चे हुऐ बुरी तरह से घायल । वही कार मे बैठे लोग व चालक गाडी छोडकर हुऐ फरार ।


थांदला पेटलावद हाईवे पर ग्राम उन्नाई के चर्च के सामने घटी प्राप्त जानकारी अनुसार बोलेरो चालक अपनी गाडी को चर्च से बाहर रोड पर निकाल रहा था तभी अचानक पेटलावद से बाईक सवार आया और बोलेरो से टकर हो गई जिससे बाईक सवार को आई चोट जिसकी सुचना ग्रामिणो द्वारा 100 नं को दी ग ई तभी घायल को तुरंत पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया जहा पर ईलाज जारी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ