@nationalnews - दिनदहाड़े नौकर की गला घोट कर हत्या. क्षेत्र में सनसनी, पुलिस को नामजद तहरीर सौंपी.
बिजनौर -जनपद के थाना हलदौर क्षेत्र के ग्राम लाडनपुर में दिन दहाड़े किसान के नौकर की गला घोट कर हत्या से सनसनी फैल गयी। क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान यह हत्या की तीसरी वारदात है, इस मामले में पुलिस में नामजद रिपोर्ट के लिए तहरीर दी गई है।
खबर के अनुसार क्षेत्र के ग्राम लाडनपुरा निवासी नरदेव उर्फ फुसी (48) वर्ष गाँव के ही देवेंद्र सिंह के यंहा खेती का काम देखता था। नरदेव के पुत्र विकास व मुनेश भी अपने पिता के साथ देवेंद्र की खेती सम्भालते थे।
परिजनों के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे नरदेव अपने पुत्र मुनेश के साथ देवेंद्र के बाग में आम तोड़ रहा था, इसी बीच गाँव के ही चार लोग बाग में पहुचे और मुनेश तथा उसके पिता नरदेव से मारपीट शुरू कर दी।
इसी बीच मुनेश शोर मचाता हुआ अपने परिजनों को बुलाने गाँव की और दौड़ा। मृतक के पुत्र मुनेश का आरोप है कि जब वह अपने परिजनों के साथ बाग में पहुचा तो वंहा उसके पिता की लाश पड़ी हुई थी। जबकि आरोपी रास्ते मे भागते हुए मिले।
नरदेव की मौत की सूचना पर गाँव मे कोहराम मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक केपी शर्मा व सीओ कुलदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारो की गिरफ्तारी होने तक मृतक का शव न उठने देने की मांग को लेकर हंगामा शुरू हर दिया।
ग्रामीणों ने आरोपियों से हमसाज एक महिला के गाँव मे मौजूद होने की बात कहते हुए एक घर मे तोड़ फोड़ करने का प्रयास किया।बामुश्किल पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कर वंहा से हटाया।
सीओ कुलदीप सिंह के अनुसार मृतक के शव को पी एम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें