प्रतिदिन बंदरो के लिए करते है खाने की व्यवस्था - jhabua news
झाबुआ जिले के थांदला कोर्ट रिडर भाई रमेश जी लक्षेटा और इनके सहयोगी बाबु भाई भुरू धार्वे ,भेरुलालजी सांकला रोज पेटलावद से थांदला कोर्ट मे अपनी सर्विस के लिए अपडाउन करते है ।वही पेटलावद से थांदला रोड के भेरु घाट मंदीर पर रहने वाले बंदरो के लिए रोजाना अपने घर से रोटी व बिस्कुट ले जाते है और सभी बंदरो को भेरु घाट मंदीर पर रोटी व बिस्कुट खिलाते है
श्री रमेश जी से चर्चा करने पर झाबुआ अलर्ट के संवाददाता जैमाल मैडा को उनके द्वारा बताया गया की हमारे द्वारा रोजाना यहा मंदीर पर रहने वाले बंदरो के लिए हमारे घर से बिस्कुट व रोटी खिलाई जाती है । और हमारी और से देश मे चल रहे इस कोरोना संक्रमण के इस लोक डाउन मे भी आदिवासी ग्रामिण लोगो के लिए भोजन आदी की भी व्यवस्थाए की जाती थी कई बार हमने गुजरात से अपने घर को जा रहे लोगो को भी खाने पिने व रहने की व्यवस्था की गई थी साथ ही मेरा यह कहना है की सभी मेरे देश के भाईयो आप भी सभी अपने समाज की सेवा करते रहो और करो यही समाज सेवा व मानव धर्म है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें