@जैमाल मेडा - हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौप कर धारा 165 और 172 में किये गये संशोधन को हटाने की मांग की
मध्य प्रदेश भू राजस्व सहिता में धारा 165 और 172 में किये गये संशोधन को यथावत रखने के संबंध में हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने एसडीएम खराड़ी को ज्ञापन सौपा है।
हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने बताया है कि इस संशोधन से आदिवासी समाज के हितो पर प्रहार है अत: जल्द से जल्द मांग को देखते हुये समाज के हित में फैसला लेते हुये किये गये संशोधन को यथावत करें।
संगठन ने बताया है कि फिलहाल झाबुआ और आलिराजपुर जिले में मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा है। और अगर धाराओ में संशोधन नहीं किया जाता है तो संगठन प्रदेश स्तर पर आन्दोलन करने के लिये जरुर आगे बढ़ेगा।
कमल डामोर द्वारा यह ज्ञापन झाबुआ एसडीएम को सोपा गया। उनके साथ प्रेम सिंग अलकेश मेडा , कमलेश मावी , विजय मेड़ा, विजय मावी भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें