@जैमाल मैडा - जोरदार आई आंधी व तुफान ने मचाया कोहराम कईयो के उडे मकानो के चद्दर तो
*पहली बारीश मे ही भ्रष्टो की खुल रही पोल*
झाबुआ जिले के पेटलावद क्षैत्र मे आंधी तुफान के साथ कल शाम को हुई बारीश मे कई ग्रामिण ईलाको मे आंधी ने मचाया कोहराम लोगो के मकानो के उडे चद्दर टुटकर हुए स्वाहा तो घरो मे रखा अनाज व आदी सामग्री पानी मे भीगकर हुई खराब जोरदार आई आंधी मे कई बडे बडे पैड भी गीरे इसी तरह थांदला पेटलावद मार्ग के खोरीया मंदिर के पास तेज हवा व आंधी को देखकर एक बाइक सवार बंबुल के पेड के पास खडा रह गया तभी जोरदार हवा ने बंबुल को गिरा दिया जिसमे बाइक सवार के पैर टुट गया बताया जा रहा है तो बाइक भी पुरी तरह टुट चुकी ग्रामिणो द्वारा तुरंत जिसकी सुचना 108 को दी और जे सी बी से रोड पर से बंबुल को और बाइक को हटाया ।
(2)इसी तरह पेटलावद निवासी रमण प्रजापत के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई,गनिमत तो यह हुआ की बड़ा हादसा नही हुआ । दीवार गिरने की चपेट में एक बाइक जरूर आई और हो गई छतीग्रस्त प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया की रमण प्रजापत का प्रधानमंत्री आवास मंजूर हुआ था परअभी तक उनकी राशि नही मिल पाई जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मकान पूरा कच्चा है, ओर कल शाम हुई तेज बारिश व आंधी तूफान के कारण आज दीवार गिर गयी। समय रहते अगर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राहियों को उपलब्ध करवा दी जाती तो शायद आज इन्हें परेशान नही होना पड़ता। पहली बारिश में ही भ्रष्टो की पोल खुलकर सामने आ रही है और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोग भुगत रहे है।
(3) नहारपुरा मे भी कई मकानो के उडे चद्दर बरसात मे खुले छत मे भीगता रहा अनाज व घर का सामान ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें