Bottom Article Ad

मानसून के समय के साथ साथ बढ़ती ही रही है खाद बिज की दुकानों पर भीड़ - jhabua news


@गोपाल राठौड़ - पेटलावद ।।। जैसे-जैसे मानसून का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे खाद बीज की दुकानों पर भीड बढ़ती जा रही है   जिले की सबसे बड़ी तहसील होने के कारण सभी किसान तहसील के मुख्यालय से खाद बीज की खरीदारी करते हैं बीज के लिए सबसे प्रसिद्ध क्षेत्र होने से बड़ी दूर दूर से किसान यहां पर पहुंचते हैं। लेकिन अभी तक कृषि विस्तार अधिकारी ने नहीं किया बीज की दुकानों का निरीक्षण कितना माल व्यापारी के पास स्टा्क है ।हर वर्ष किसान ठगा सा महसूस करता है उसका कारण व्यापारी किसानों को मोहित कर देते हैं ।कि यहां अच्छे किस्म का बीज है आप ले लो लेकिन जब बावनी की जाती है तो खेतों के अंदर से बीज नहीं होते अंकुरित फिर से खरीदना पड़ता है बीज किसानों को नहीं दिया जाता है बिल उन्हें उचक ही दिया जाता है पैसे लेकर माल दिया जा रहा है जबकि शासन में निर्देश दे रखे हैं कि बिल अनिवार्य है कई व्यापारी शासन के निर्देशों खुलेआम अवहेलना  कर रहे हैं सूत्र बताते हैं कि स्पैरी डेट का माल इस सीजन में निकाल देते हैं । सूत्रों की माने तो पेटलावद क्षेत्र में कई दुकानदारों के द्वारा अप्रमाणित बीज धड़ल्ले से भोले भाले ग्रामीण जनों को दिया जा रहा है किसी भी प्रकार का कोई पक्का बिल नहीं दिया जाता है एक व्यापारी के द्वारा बताया गया कि अगर हमारे द्वारा पक्का बिल लेते हैं तो उस पर हमको जीएसटी लगता है इस कारण से हम कृषकओ को पक्का बिल नहीं देते और उतना ही पैसा कम करके उनको बीच दे देते हैं। पूर्व में कई बार क्षेत्र में रायपुरिया, करवड,सारंगी, मोहनकोट, बरवेट, झकनावादा, के साथ ही पेटलावद नगर में भी कई बीच व्यवसायियों के द्वारा बिना बिल के  ही ग्रामीणों को ठगा जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि इन दुकानों पर सुबह से ही ग्रामीण जनों की भीड़ देखी जा सकती है ।कोई भी बीज व्यापारी किसी भी प्रकार से कोई सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान नहीं रख रहा है कानवन रोड पर स्थित कॉलेज के पास एक बीज  व्यवसाय के द्वारा सुबह से ही लंबी कतार लगाकर ग्रामीण जन दुकान उस दुकाध का  खुलने का इंतजार करते देखे जा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो कृषि विभाग के द्वारा कुछ लोगों को लाइसेंस प्राप्त है और कुछ बिना लाइसेंस के ही माल को बैच रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में बैच रहे हैं। उनके पास किसी भी प्रकार से बीज बेचने  का कोई भी लाइसेंस प्राप्त नहीं है ।सहायक संचालक एस एस रावत चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों को भेज कर संबंधित दुकानदारों पर कार्यवाही करता हूं ।अगर उनके द्वारा शासन के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ