गोपाल राठौड़ - पेटलावद नगर में जब से नवागत एसडीएम डॉक्टर अभय सिंह खराडी ने चार्ज लिया उसी दिन से सख्ती दिखाते हुए दुकानदारों एवं राहगीरों को मास्क पहना अनिवार्य कर दिया। जो भोजनालय एवं होटल देर रात्रि तक खुली रहते थे। उन पर चालानी कार्यवाही कर समझाइश देकर उनको भी लॉकडाउन के समय के पूर्व बंद करने के निर्देश दिए आज रविवार को मध्यप्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा किया गया। उसी का पालन करते हुए सुबह से ही प्रशासन शक्ति दिखाते हुए नगर में घूम रहे हैं
और बिना वजह जो लोग घरों के बाहर हे उनको समझाइश देकर घरों के अंदर रहने की कहा एसडीएम अभय सिंह खराडी ,तहसीलदार जितेंद्र अलावा, एसडीओपी बबीता बामनिया , थाना प्रभारी संजय रावत , सहीत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिसकर्मी सख्ती दिखाते हुए नगर में दिखाई दे रहे हैं । गांधी चौक , पुराना बस स्टैंड श्रद्धांजलि चौक पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहे हैं बाजार भी पूर्ण रूप से बंद पड़े हुए हैं ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें