पारा से रमेश चौहान - झाबुआ ज्वेलर्स के अमदाबाद में कोरोना से मौत पत्नी एवं बेटे बेटी की उपस्थिति में रात्रि में हुआ अंतिम संस्कार
बीती रात में झाबुआ के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स रुपेश सोनी 45वर्ष की अहमदाबाद में कोरोना से मृत्यु हो गई उनकी मौत की खबर उनके परिजनों को मिलने के बाद रुपेश सोनी के लड़के को जिला प्रशासन ने अहमदाबाद जाने की अनुमति दें रात में ही रूपेश सोने का अंतिम संस्कार अहमदाबाद में ही कर दिया गया उनकी पत्नी एवं बेटा बेटी पी पी ई पहनाकर दूर से उनके अंतिम दर्शन करवाये गए रुपेश सोनी के के साथ उसका बेटा भी था वो भी कोरोना पॉजिटिव है गौरतलब है कि रुपेश सोनी पिछले 6 महीने से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित था लेकिन दो दिन पूर्व उसकी अहमदाबाद में जांच के दौरान रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उसकी तबीयत और बिगडी और रात को निधन हो गया झाबुआ अलर्ट सभी लोगों से अपील करता है कि इस कोरोना किस संकटमय समय में अपने घरों में ही रहे घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें