Bottom Article Ad

Dhar news - युवा उड़ान फाउंडेशन संस्था के द्वारा बस्तियों में बांटें मास्क और नन्हे-मुन्ने बच्चों को वितरित किए बिस्किट व चाकलेट


@बदनावर से सुरेश सीह चौहान की रिपोर्ट - पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मंगला,विनोद शर्मा के विवाह वर्ष गांठ पर।

युवा उड़ान फाउंडेशन संस्था के द्वारा बस्तियों में बांटें मास्क और नन्हे-मुन्ने बच्चों को वितरित किए बिस्किट व चाकलेट।

धरमपुरी।पूर्व भाजपा धार जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य विनोद शर्मा तथा धरमपुरी नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष श्रीमति मंगला विनोद शर्मा के विवाह वर्ष गांठ पर बुधवार शाम धरमपुरी नगर में युवा उड़ान फाउंडेशन संस्था के द्वारा संस्था उपाध्यक्ष आनंद शर्मा नें नगर की बस्तियों व मजदूर परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें मास्क बांटे एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को चाकलेट व बिस्किट के पैकेट भी वितरित किए और कुछ पल उनके साथ बिताया,तथा देश में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए उनकों समझाईश देतें हुए कहा की कोरोना सें डरने व घबराने की आवश्यकता नही है सिर्फ मास्क पहनकर एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखना है,बार-बार अपने हाथों को सेनिटाइजर व साबून से धोते रहें,बेवजह घरों से बाहर न निकलें,केवल जरूरी कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकलें,शासन प्रशासन के निर्देशो का पालन अवश्य करें और कोरोना की जंग में भरपूर उनका सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ