Bottom Article Ad

Dhar news - समाजसेवी चंपालाल जी पाटीदार का निधन


@बदनावर से सुरेश सिंह चौहान की रिपोर्ट - समाजसेवी चंपालाल जी पाटीदार का निधन
    धार जिले के धामंदा  ग्राम के पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष मुन्ना लाल जी पाटीदार व राधेश्याम जी पाटीदार के काका सा चंपालाल पाटीदार (लाला बा )जिनकी उम्र तकरीबन 110 वर्ष की उम्र के होकर आज दिनांक  28 मई 2020 को तकरीबन  दोपहर दो बजे देवलोक हो गया । अतः उन्होंने सभी मिलनसार भाइयों से  निवेदन है किया है कि लाक डॉउन पालन करते हुए उनके मोबाइल नंबर 9755417998 पर शोक संदेश श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ