@झाबुआ अलर्ट न्यूज से जेमाल मेडा - पेटलावद। विधायक वालसिंग मेड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत संचालित शासकीय महावीर महाविद्यालय पेटलावद में विधायक प्रतिनिधि के रूप मे आशीष मुथा को नियुक्त किया गया है। जिसको लेकर सभी स्टाप व कार्यकर्ताओ मे छाई खुशी वही उनके परिजनों द्वारा उन्हें पुष्प माला व मिठाई खिलाकर बधाई दी गई है।
1 टिप्पणियाँ
Congratulations
जवाब देंहटाएंनमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें