@पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - झाबुआ से जयस की नारी शक्ति रेखा निनामा बनी जिला अध्यक्ष*
लगातार जिले में आम जनता की आवाज उठाने वाली आदिवासी समाज कें हितो के लिए लड़ाई लडने वाली होनहार रेखा निनामा को जयस के संस्थापक विक्रम अछालिया द्वारा झाबुआ जिले की जयस संगठन से जिला अध्यक्ष बनाई गई । रेखा निनामा को अध्यक्ष पद मिलने पर समस्त जयस कार्यकर्ताओ द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दि गई ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें