Bottom Article Ad

माही डैम का पानी खोलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर -jhabua news


@झाबुआ पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - माही डैम का पानी खोलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर

ग्राम रामा (काली देवी )में माही डैम का पानी नदी में खोलने से ग्राम रामा (काली देवी )के  ग्रामीणों में खुशी की लहर है जहां एक और पशु को पानी पीने  के लिए दूर दूर से पानी लाना पड़ता था वही माही डैम का पानी खोलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई पिछले दिनों देखने में आया था कि कई पक्षी अपनी प्यास नहीं बुझ पाने के कारण  मर चुके थे वही माही डैम का पानी नदी में खोलने से कई पशु पक्षी अपनी प्यास बुझा रहे हैं एवं आनंद के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ