@पेटलावद से जैमाल मैडा - इस गांव में तालाब का चल रहा है निर्माण कार्य जहाँ पर सरपंच करवा रहा सोशल डीस्टेंसिग का पालन साथ ही दे रहा सहयोग
पेटलावद के ग्राम कसारबर्डी में सरपंच द्वारा शोसल डिस्टेंड का पालन करवाते हुए गांव में अपना पंचायती कार्य करवा रहे है देश में चल रही कोरोना संक्रमण की महामारी से बचने के लिए सरपंच द्वारा लोगो को माक्स वितरण किये जा रहे तथा कार्य क्षेत्र पर सेनेटाइजर ओर साबुन की व्यवस्था की जा रही है छोटे बच्चो के लिए इस कडी धूप में गर्मी में छाव की व्यवस्था की गई। वही पानी की भी व्यवस्था की गई। कसारबर्डी में रोजगार के लिए चलाए गए तीन तालाब ओर दो सार्वजनिक कुआ के काम का निरीक्षण भाजपा ग्रामीण मंडल महामंत्री सरपंच प्रतिनिध सुखराम मोरी द्वारा किया गया और कोराना महामारी से बचने के लिए मास्क वितरण किया गया ,जिसमे पंचायत सचिव मांगीलाल गरवाल ,पंच शम्भू खराड़ी ,भाजपा कार्यकता कंवरलाल गणावा ,लक्षमण जी निनामा दित्तालाल गरवाल ,रमेश बारिया ,कालुसिंग वसुनिया,नरसिंग मोरी,रतन भाई बंजारा, आदी कई भाजपा के कार्यकतागण मौजूद थे,,
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें