@पारा से रमेश चौहान की रिपोर्ट - गाँव रिगोल तेहसिल भाबरा जिला अलिराजपूर मध्य प्रदेश मे
महेश भूरिया ने बताया कि हमारे आदिवासी समाज के *स्वतंत्रता संग्राम सैनानी दादा श्री परथी भाई जादव के जन्म दिवस* को हम पिछले 2 वर्षों से युवा प्रेरणा दिवस के रूप मे मनाते आ रहे और हमेशा मनाते रहेंगे क्योंकि हमारे भारत की आजादी मे उनका भी सहयोग रहा और हर सयम समाज के लिए बहूत बार भूखे प्यासे रहे और जेलों मे वर्षों वर्षों तक बंद रहे ऐसी लडाई लडे और आदिवासी समाज का नाम रोशन किया और जिस व्यक्ति का फोटो अगर जरा सा भी फटा या कटा रहा तो चाहे 2000 हजार, 500,200,100,50,20,10 इन सभी प्रकार की नोट करेंसी दूकान पर नहीं ली जाती है ऐसे हमारे *बापु श्री महात्मा गाँधी जी के साथ रहे हमारे दादा परथी भाई जादव* इसलिए हम उनको कैसे भुल जाए साथियों आने वाली 12 जुन को हम कोरोना माहामारी के चलते सरकार व प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए मुह पे मास्क और सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए हमे 12 जुन को स्वतंत्रता संग्राम सैनानी दादा श्री परथी भाई जादव के जन्म दिवस को मनाने हुई श्रद्धांजलि रुप मे फुल अर्पित करने है और बिना भिडभाड करते हुई अपने अपने घर चले जाना है इसलिए साथियों ऐ कोई व्यक्तिगत कार्यक्रम या शादी जैसा काम नही है की हमे प्रसनल बोलेगे तो हम जाऐगे एक छोटा सा मैसेज या सुचना मिलने पर आपको अपनी सुरक्षा और नियम के दायरे मे। रेहकर वहाँ पहुँचना है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें