सारंगी चोकी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम हिम्मतगड़ में निवासी सुरेश जी भूरिया की फेसबुक आईडी जिसका यूजरनेम suresh bhuriya था । उसको किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया तथा अन्य फ्रेंड्स से मैसेंजर के माध्यम से पेसो की डिमांड की । हैकर में फ्रेड़ से कहा कि उसका बीमार हो गया है जिसके कर उससे इंदौर हॉस्पिटल में भर्ती कराया इसीलिए उसके पास पैसे नहीं हैं तो वो उसके फोन पे अकाउंट में 8 हजार रूपए जमा करवाए । फ्रेंड के पास इतने पैसे नहीं होने के कारण उसने देर रात को 3800 रुपए का अमाउंट हैकर के मोबाइल नंबर पर फोन पे के माध्यम से जमा कर दिया । साथ ही इसी प्रकार हैकर ने दूसरे फ्रेंड से भी पैसों की मांग की । जब सुबह हीरालाल भूरिया द्वारा सुरेश जी को कॉल करके पूछा तब पता चला सुरेश जी को की उनकी फेसबुक आईडी किसी अन्य द्वारा हैकर कर ली गई है इस घटना के बारे में ज्ञात होते ही सुरेश जी भूरिया द्वारा अपनी नजदीकी चौकी सारंगी में तथा थाना पेटलावद में अपनी समस्या को लेकर एक आवेदन दिया जिसकी प्रतिलिपि नीचे दी गई है ।
1 टिप्पणियाँ
इस हैकर का फोन हमारे भाई शंकरलाल बारिया के पास भी आया था जिसकी जानकारी उसने मुझे दी हमने जब प्रताप जोकि सुरेश भूरिया जी का सुपुत्र है उनसे पूछताछ की तो पता चला कि हमारे सर जी एकदम ठीक है
जवाब देंहटाएंनमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें