राणापुर।मानसून विशेषज्ञों ने केरल में 1 जून को मानसून आने का आसार जताया था । जिसकी शुरुआत आज राणापुर से होती दिखी और लगभग 15 मिनिट तक अच्छी बारिश हुई । 1 जून को लॉक डाउन में अनेक छूट मिलने के बाद आज नगर में लोगो की खासी भीड़ उमड़ी । कपड़ा,किराना आदि व्यापार अच्छा चल रहा था कि बारिश चालू होने से लोग इधर उधर दुकानों के ओटलों पर बचते नजर आए । बारिश की आहट के साथ ही आज प्लास्टिक की बिक्री भी खूब हुई । बारिश बंद होने के बाद उमस की गर्मी लोग परेशान दिखे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें