@झाबुआ पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - पत्रकार लोकेंद्र चाणोदिया, नानालाल चाणोदिया व धर्मेंद्र चाणोदिया के पिता श्री रतनलालजी चाणोदिया का दुखद निधन हो गया है, उक्क्त सूचना मिलते ही ग्राम सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। श्री रतनलालजी सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्ति थे जिनका स्वास्थ्य कुछ समय से अस्वस्थ था। स्व. रतनलालजी का अंतिम संस्कार सुबह बामनिया के मुक्तिधाम पर किया जावेगा। रतनलाल जी के निधन पर पत्रकार संघ बामनिया, व्यापारी संघ, ग्राम पंचायत सरपंच, भाजपा नेता अजय जैन सहित नगरवासियों ने शोक व्यक्त किया है।
क्या आपने ये पड़ा - 1. शिक्षक की फेसबुक आईडी की हैक दूसरे शिक्षक से 3800 रुपए की लूट - jhabua news
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें