@पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - jhabua news जिले मे किसी गाव मे हो रहा भारी भ्रस्टाचार तो किसी किसी गाव मे सरपंच सचीव कर रहे गरीब ग्रामिणो की सेवा
पेटलावद के ग्राम पंचायत मोर में कोरोना संक्रमण बिमारी से निपटने के लिए व अपने गांव की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरपंच महोदया ने बड़ा कदम उठाया और शोसल डिस्टेंड का पालन करवाते हुवे मनरेगा के तहत एक कार्य चालू किया
ग्राम पंचायत मोर तालाब कार्य निर्माण चल रहा है जहाँ पर सुरक्षा की दृष्टि से अगर देखा जाय तो सरपंच महोदया ने पूरी व्यवस्था की है ओर शोसल डिस्टेंड का पालन करवाते हुए गांव में अपना पंचायती कार्य चला रहे है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरपंच महोदय से सभी श्रमिक लोगो को माक्स वितरण किया तथा कार्य क्षेत्र पर सेनेटाइजर ओर साबुन की व्यवस्था की साथ ही छोटे बच्चो के लिए इस गर्मी के मौसम में छाया की ओर पानी की भी व्यवस्था की गई ।
ग्राम पंचायत मोर में रोजगार के लिए चलाए गए
तालाब के काम का निरीक्षण ग्राम सरपंच गुड्डीबाई व पंचायत सचिव , रोजगार सहायक श्री लुणचंद कटारा आदी कई ग्रामीण भी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें