Bottom Article Ad

पेटलावद में गौतम ग्रुप में घर घर जाकर की गरीबों को किराना सामान वितरण - jhabua alert news

8815814201

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पुरे जिले में आज 01अप्रैल से 03 तक पुर्ण रूप से लाकडाउन घोषित किया गया है

*झाबुआ जिले के पेटलावद में सेवा का एक ऐसा नाम गौतम ग्रुप जो लोगों को दे रहे अपनी सेवा*
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार पूरे जिले में आज 01 अप्रैल से 3 अप्रैल तक पूर्ण रुप से लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके तहत पेटलावद में भी पूर्ण रूप से सभी दुकाने बंद है तो टू व्हीलर वाहन व फोर व्हीलर वाहन का परिवहन पूर्णतः बंद है। पुलिस प्रशासन सुबह से ही रोड गस्त व चौराहे पर मुस्तेद दिखाई दे रही है। ओर सभी ग्रामीणजनों से अपील कर रहे थे कि अपने-अपने घरों में ही रहे बाहर नहीं निकले। 
पेटलावद के एक होनहार समाज सेवा करने वाले भाई गौतम गेहलोत हर समय तत्पर सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं जेसे भूखे को रोटी प्यासे को भरी गर्मी में पेयजल की व्यवस्थाता करता हैं इसी तरह कोरोना वायरस की इस महामारी के चलते अपने निजी और खुद के खर्चे से सेवा मे जुड़े हैं भाई गौतम ग्रुप और दे रहे है अपनी सेवा ।
वहीं गरीब परिवारों तक पहुचा रहे भोजन की सामग्री ।
गौतम ग्रुप गरीब जरूरतमंदों के लिए भोजन आदि के साथ बीमारों के लिए दवाइयों का भी प्रबंध कर रहे है। लॉक डाउन के चलते रेल और बसे बंद है ।
ऐसी मुसीबत में ग्रामीणों को कई.समाज सेवी कार्यकर्तागण लोगों को घर पहुंच अपनी अपनी सेवाएं जैसे हरी सब्जियां आटा चावल दाल दुध आदि सामग्रियों की सेवाएं पहुंचा रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ