Bottom Article Ad

प्रशासन ने बढ़ते कोरोना के आतंक को देखते हुए लिए महत्वपूर्ण निर्णय - झाबुआ अलर्ट न्यूज

8815814201
@संतोष बसोड - कोरोना वायरस से अब प्रशासन की जंग तेज हो गई। हर एक जिंदगी पर आए संकट से उभरने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। आज कलेक्टर ने सख्त आदेश जारी कर दिए है । कल 1 अप्रेल से ना तो सब्जी ना किराना ओर नाही दूध की दुकान खुलेगी। दूध, सब्जी ओर किराने के लिए 2-2 व्यापारी अपने-अपने वाहनों से पूरे नगर में इनका वितरण करेंगे। नगर परिषद कार्यालय पर आज शाम को इसकी जानकारी एसडीएम मालवीय ने दी। मालवीय द्वारा बताया गया कि 1 अप्रेल से 3 अप्रेल तक तीन दिनों तक किसी भी प्रकार का वाहन अब शहर की सिमा में नही आ सकेगा। दो पँहिया या चार पँहिया वाहन बाजार में निकले तो सीधे 188 में करवाई कर जप्त कर लिया जाएगा। अब किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नही की जाएगी। 3 दिनों तक सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जाएगा। कुछ लोग बेवजह बाजार में घूमते देखे जा रहे है उनके लिए आखरी चेतावनी जारी की गई है अब घर से बाहर निकले तो सीधे जेल भेजे दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ