Bottom Article Ad

पेटलावद वासियों ने दिया जनता कर्फ्यू में महत्पूर्ण योगदान - jhabua alert 🚨

पेटलावद वासियों ने दिया जनता कर्फ्यू में महत्पूर्ण योगदान  - jhabua alert 🚨
झाबुआ, पेटलावद से राघव भुरिया के साथ संतोष  बासोड़  की रिपोर्ट
Uploaded by Raghav bhuriya

8815814201




पेटलावद - पेटलावद वासियों ने घर से बाहर न निकल कर जनता कर्फ्यू में महत्वपूर्ण योगदान दिया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर आज 22 मार्च को पूरे भारत मे जनता कर्फ़्यू की अपील की थी, जिस पर जनता ने पुरजोर समर्थन करते हुए आज पेटलावद शहर को भी पूर्ण रूप से बंद रखा। बिना पुलिस पुलिस प्रशासन के आज पूरा नगर पूर्ण रूप से बंद है, जंहा चौराहों पर इस समय सैकड़ो लोग पहुचते है और अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनते है कि किन्तु आज पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है, सभी लोग अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद है। बाजार में इक्का दुक्का लोग दिखाई दिए जो अपने महत्त्वपूर्ण कार्यो की वजह से निकले थे किंतु काम पूरा करने के बाद वे भी अपने घर की ओर लौट गए। यंहा प्रधानमंत्री मोदी की अपील का भारी समर्थन देखा गया पेटलावद मे ।


क्या आप ये पढ़ा 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ