Bottom Article Ad

कोरोना का बढ़ता ग्राफ पारा के यह 53 वर्षीय होटल व्यवसाय आये कोरोना पॉजिटिव - jhabua News

पारा से रमेश चौहान - झाबुआ जिले के पारा में भी कोरोनावायरस पैर पसार रहा है इसकी पुष्टि अभी आई एक व्यक्ति की रिपोर्ट मैं हुई स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के एस  डोडवे ने बताया कि अभी एक और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है जिसमें पारा के सदर बाजार में रहने वाले 53 वर्ष के पुरुष को कोरोना पाँजिटिव आये है इनकी  सदर बाजार में होटल है और यह पहले 3 पॉजिटिव आये मरीजों के संपर्क में आये थे जिसकी रिपोर्ट आज आई हैं अब आपको जागरुक होकर सक्रियता रखनी है ताकि कोरोना का संक्रमण और नहीं फैल सके इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी  अपनाएं बेवजह घर से बाहर ना निकले आवश्यक कार्य होने पर है घर से बाहर निकले घर से बाहर निकल  ने मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ