पारा से रमेश चौहान - थान्दला के समीप ग्राम परवलिया मे बना मुक्ति धाम पर समतलीकरण करके लगाए पोधे गाव के नो जवानों के प्रण लिया कि हमारे गाव मे भी अति सुन्दर इस मुक्त को बनाए ताकी हर एक मनुष्य कि अन्तिम यात्रा सहा समाप्त होती हे वहा अन्तिम यात्रा मे आने वालेपरिवार व रिश्तेदार गाव के लोग आते हे वहा कुछ समय बेठने के लिए छाव तक नही जिससे गर्मी मे किसी का स्वर्गवास हो जाता है तो काफी परेशानी होती हैं युवाओं ने 2019 मे भी पोधे लगाए थे जिन्हें हर रविवार को युवाओं ने जाकर पोधों को टेन्कर से पानी डाल कर जिवित रखा और कार्यकर्ता द्वारा अभी भी सभी युवाओं ने पोधे लगाए जिसमे कई कार्यकर्तागण थे उपस्थित दिनेश ,सजंय ,पुरण,रवि वेरागी, रोहित, केतन,कुनाल,भावेश, अमित,अक्षय, हरीश,अर्पित शुभम ,नितेश सिगाड,राहुल,यतीश आदि युवाओं ने सहयोग किया
युवाओं का कहना है कि गाव के वरिष्ठ जनो का सहयोग रहा
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें