पवन सिसोदिया - राणापुर के पाडलवा के दो कोरोना मरीजो को आइसोलेसन वार्ड से आज छुट्टी दी गयी है । बीएमओ डाक्टर जीएस चौहान ने बताया की राणापुर क्षेत्र में पहली पॉजिटिव पाई गयी पाडलवा मे किराना दुकान संचालित करने वाली महिला व 7 वर्षीय बालक को आज आइसोलेसन वार्ड से छुट्टी दे दी गयी व उन्हे 7 दिनो के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है । डॉक्टर लोकेश दवे ने बताया की इन दोनो के आइसोलेसन वार्ड मे लगभग 10 दिन पुर्ण होने पर शनिवार को इनके जांच सेम्पल फीर लिए गये थे जिनकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आने के बाद इन्हे आइसोलेसन वार्ड से छुट्टी दी गयी है ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें