पेटलावद से जेमाल मैडा - झाबुआ जिले मे धिरे धिरे बढ रहा कोरोना संक्रमण केस आज देर शाम आई रिपोर्ट में जिले के थांदला शहर में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आई है! थांदला ब्लाक अब तक कोरोना मुक्त रहा था ! लेकिन थांदला क्षेत्र में यह दो पहले कोरोना के मामले आए हैं ! फिलहाल वॉइस ऑफ झाबुआ आपसे यही अपील करता है कि घर मे रहे सुरक्षित रहे
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें