पेटलावद रायपुरिया रोड पर स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में मातृशक्ति के रूप में नारी शक्तियो ने बैठक में वामपंथी लोगो को चेतावनी दी कि हमारे हिन्दू जनजाति समाज को गुमराह करके धर्म परिवर्तन कराया तो उन्हें बिल्कुल बक्सा नही जायेगा और हम से बुरा कोई नही होगा
हिन्दू युवा जनजाति संग़ठन (नारी शक्तियों ) ने बैठक में कई विषय को लेकर चर्चा की जैसे धर्मांतरण दहेज लव जिहाद जमीन जिहाद आदी को लेकर चर्चा की गई ।इस दौरान रामचंद्र कटारा ने समाज को समझाने एवं सही रास्ता दिखाने के लिए सभी बैठक में उपस्थित हिन्दू युवा कार्यकर्ताओ को सही मार्ग दर्शन दिया साथ ही संग़ठन के जिलामहामंत्री ईश्वरराज मेड़ा ने जोहार शब्द को लेकर बातें बताई जिसमे उन्होंने बताया कि जोहार एक झारखंड का शब्द है जिन्हें हमारा झाबुआ क्षेत्र में कभी अभिवादन के रूप में स्वीकार नही किया जाएगा जोहार ओर जोहर में एक मात्रा की ही फेरबदल है और मेरा समाज अशिक्षित भी है और जोहर का मतलब आत्महत्या होता है
हम हमारे समाज को आत्महत्या की जय नही बोलने देंगे ईश्वरराज मेड़ा ने एक मुहावरा देते हुए कुछ पडे लिखे जो जोहार बोलते है उनको चेतावनी दी कि धराव जाओ दखन जाओ लखन ति ना तीस उनका कहने का मतलब साफ था कि पढ़ाई कितनी भी कर लो पर अपनी मुुल सस्कृति को कभी मत भूलो उसके साथ ही शब्दों को विराम दिया
बैठक में उपस्थित नारी शक्ति उपाध्यक्ष अनिता मुणिया ,पूजा वसुनिया ,पेटलावद उपाध्यक्ष बलवीर कटारा , छगूसिंग कटारा , आदी कई नारी शक्ति कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें