Bottom Article Ad

jhabua news - थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा पिछले 03 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया

@झाबुआ अलर्ट पेटलावद से जैमाल मैडा - थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा पिछले 03 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया


राजगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार तथा श्रीमान SDOP महोदय सरदपुर के नेतृत्व में लगातार चल रहे स्थाई व फरार वारंटियों तथा उद्घोषित आरोपियों की धर पकड़ के अभियान के तहत थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक .07.06.20 को थाना राजगढ़ के अप. क्रमांक 122/09 धारा 294,341,323,506 IPC में पिछले 03 वर्षो से फरार चल रहे स्थाई वारंटी प्रेमसिंह पिता बाबू भील उम्र 35 साल , निवासी ग्राम दूधिकाँच PS राजगढ को मोहनखेड़ा गेट राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया । स्थाई वारंटी को पकड़ने में बाबूलाल आर व प्रेमपाल,आदी पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ