Bottom Article Ad

jhabua news - झाबुआ जिले के ग्राम झकनावदा मे एक बालिका ने कोरोना संक्रमण पर बनाया सोंग गीत गाकर दी प्रस्तुती

@झाबुआ पेटलावद से जैमाल मैडा की रिपोर्ट - झाबुआ जिले के ग्राम झकनावदा मे एक बालिका ने कोरोना संक्रमण पर बनाया सोंग गीत गाकर दी प्रस्तुती
झकनावदा मे श्री क्रष्ण जी और सुदामा के इस धार्मिक गाने की तर्ज पर *बता मेरे यार सुदामा रे भाई बडे दिनो मे आया* गाने पर याश्लिका जैन ने गीत गाकर दी जोरदार प्रस्तुती वही उसके द्वारा बताया गया की कोरोना महामारी को देखते हुऐ मेने यह गीत गाकर लोगो को बताया है की । घर पर रहे , सुरक्षीत रहे ,मास्क जरूर लगाए ,दिन मे बार बार साबुन से हाथ धोए अभी कोरोना भगा नही है । देश मे डांक्टर और पुलिस जैसे कई कर्मचारीगण हमारी रक्षा  करने मे दिन रात लगे हुए है आप और हम सब मिलकर सहयोग करे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ