Bottom Article Ad

jhabua news - रोड़ के रेल्वें स्टेशन पर अज्ञात युवक का मिला शव

@झाबुआ पेटलावद से जेमाल मैडा की रिपोर्ट - थांदला रोड़ के रेल्वें स्टेशन पर अज्ञात युवक का मिला शव
वही प्राप्त जानकारी अनुसार  युवक थांदला का निवासी बताया गया है ।
वही युवक की लाश को देखने से लगता है की दारू के नशे मे पटरी पर चल रहा हो और ट्रैन की चक्कर मे  आ गया हो या फिर नशे की हालात मे खुद गीर गया हो ओर सिर मे गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई हो। युवक थांदला के सरदार पटेल मार्ग का कुंदन प्रजापति नामक के रुप मे बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आरपीएफ पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक रूप से पुष्टि नही हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ