Bottom Article Ad

jhabua news - lllपुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी आरोपियों को दबोचा ।। झाबुआ अलर्ट न्यूज

@पेटलावद से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट - पेटलावद lllपुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।उक्त अभियान में पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देश पर पूरे जिले भर में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।इस विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर के मार्गदर्शन मे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद बबिता बामनिया ने टीम का गठन कर पेटलावद थाना प्रभारी संजय रावत,प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र कुशवाह,हितेन्द्र चंद्रवंशी, आरक्षक शेलेन्द्र,राकेश व चौकी अन्तरवेलिया प्रभारी थाना कल्याणपुरा के सउनि राजेन्द्र शर्मा,प्रधान आरक्षक सुनील,आरक्षक विजय,भूपेश,नाहर जी,जितेंद्र,रतन,मनोहर व तानसिंह के साथ सयुंक्त रूप से दबिश देकर कुख्यात आरोपी झितरा पिता मंगा वसुनिया निवासी झायडा, थाना कल्याणपुरा( झाबुआ) को धरदबोचा जो थाना पेटलावद के अपराध क्रमांक 110/2013 धारा 395,397,भादवि अपराध क्रमांक 277 / 2013 धारा 394 ,395 भादवि अपराध क्रमांक 297 /2013 धारा 394 ,395,397,भादवि अपराध क्रमांक 365/2013 धारा 394,395,397,भादवि में घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसे गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।थाने के अन्य मामलों में पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया गया।गौरतलब है कि उक्त डकैत लॉकडाउन में लुकाछिपी कर फरारी काट रहा था ओर पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ