Bottom Article Ad

धार्मिक स्थल पर भी हो रही राजनीति, कई वर्षो से गांव में बने भेरु बाबा मंदिर ओटले को को कुछ शरारती लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं - jhabua alert

पेटलावद, जेमाल मैडा । पेटलावद के ग्राम कचनारिया मे क ई वर्षो से भेरु बाबजी का ओटला बना हुआ है। जहाँ पर गांव के लोगों द्वारा नया ओटला बना रहे थे। तो गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ओटना नही बनाने को लेकर गाली गलोज व जान से मारने जैसी धमकी देकर डराया व धमकाया जा रहा है।
 वही उक्त लोगों को समझाने के लिए गाव का पटेल हरीश पिता शांतु गणावा  उनको समझाने पहुंचा तो विपक्षी लोगों ने दबंगाई करते हुऐ पटेल के साथ की मारपीट जिससे पटेल को आई गंभीर चोट जिसकी रिपोर्ट ग्रामिणो द्वारा पेटलावद थाने पर विपक्षीयो पर सख्त कार्यवाही करने को लेकर दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ