पेटलावद, जेमाल मैडा । पेटलावद के ग्राम कचनारिया मे क ई वर्षो से भेरु बाबजी का ओटला बना हुआ है। जहाँ पर गांव के लोगों द्वारा नया ओटला बना रहे थे। तो गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ओटना नही बनाने को लेकर गाली गलोज व जान से मारने जैसी धमकी देकर डराया व धमकाया जा रहा है।
वही उक्त लोगों को समझाने के लिए गाव का पटेल हरीश पिता शांतु गणावा उनको समझाने पहुंचा तो विपक्षी लोगों ने दबंगाई करते हुऐ पटेल के साथ की मारपीट जिससे पटेल को आई गंभीर चोट जिसकी रिपोर्ट ग्रामिणो द्वारा पेटलावद थाने पर विपक्षीयो पर सख्त कार्यवाही करने को लेकर दी गई।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें