Bottom Article Ad

मोटर साईकिल चोरी करने वाले एवं अवैध रूप से हथियार रखने वालेआरोपी को भेजा गया जेल - jhabua alert

झाबुआ । दिनांक 03.11.2020 को थाना कालीदेवी के थाना प्रभारी उपचुनाव के कारण शांति व्यवस्थाव बनाये रखने के लिये हमराह फोर्स के देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की, झाबुआ तरफ से एक व्यक्ति बिना नंबर की एक पल्सर वाहन को संदिग्ध अवस्थाम में चलाते हुये रोटला की ओर आ रहा है। सूचना पर राहगीर पंचान को तलब कर सूचना से अवगत करवाकर हमराह फोर्स एवं पंचानों के साथ घटना स्थ ल पर जाकर पिलिया खदान तिराह पर नाकाबंदी करते एक व्यवक्ति मोटर साईकिल से झाबुआ आते दिखा, उसे रोककर चैक किया तो उसकी मोटर साईकिल बिना नंबर पल्सर वाहन थी। नाम पता पूछने वह अपना नाम शंभू निवासी गोली छोटी थाना झाबुआ का होना बताया। उक्त मोटर साईकिल के दस्तानवेज नहीं होना बताया। वाहन चोरी की शंका होने से आरोपी से पंचानों के समक्ष जप्त् की तथा आरोपी की जमा तलाशी लेने पर कमर में पेंट के अंदर एक 12 बोर का कट्टा तथा पेंट की जेब चैक करने पर 12 बोर के 2 जिंदा कारतूस पाये गये। आरोपी से मौके से उक्त कट्टा एवं कारतूस जप्त  कर थाने पर लाया गया तथा धारा 379 भा.दं.वि., 102 दं.प्र.सं. एवं धारा 25 एवं 27 आयुध अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी शंभू को गिरफ्तार कर न्यातयालय श्रीमान् न्यानयिक दण्डा धिकारी प्रथम श्रेणी श्री राजकुमार चौहान साहब, के न्या्यालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया। 
प्रकरण में शासन की ओर से संचालन श्रीमती सिमी रत्नम, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, जिला झाबुआ द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी, एडीपीओ जिला झाबुआ द्वारा दी गई । 

कुछ सम्बन्धित खबरे ! 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ