Bottom Article Ad

एन आर एल एम स्वयं सहायता समुह नारी शक्ति संकुल संगठन की बैठक हुई - jhabua alert

जेमाल मैडा पेटलावद ।  ग्राम पंचायत नाहरपुरा मैं मिशन अंत्योदय प्रोग्राम से नारी शक्ति संकुल  संगठन से संकुल समन्वयक मुकेश मोरी और संकुल की सभी टीम द्वारा आज नाहरपुरा में ग्राम विकास योजना को लेकर सभा का आयोजन किया गया जिसमें संकुल अध्यक्ष.भुरी मेडा
ग्राम सगठन अध्यक्ष .दितू मोरी 
और नारी शक्ति संकुल की सभी टीम पंचायत में थी उपस्थित और मुद्दों लेकर चर्चा की गई । शिक्षा में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले और आदर्श स्कूल होने पर बताया साथ ही स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण अंचल में आंगनवाड़ी में नियमित पोषण आहार देना एवं आदर्श आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सुविधा मिले पंचायत विकास में आदर्श पंचायत एवं गांव में बेहतर कार्य को लेकर संपूर्ण सीसी रोड एवं पक्की नाली निर्माण शौचालय साफ सफाई मनरेगा के अंतर्गत कार्यों को आज सभा के समक्ष मुद्दे को रखकर ग्रामीण जनों से मुद्दे तैयार करवाएं गए एवं जिसमें सभी ग्राम विकास योजना जैसे रोड  पेयजल टंकी सुदूर सड़क युवाओं के लिए रोजगार के लिए अवसर कुशल कौशल ट्रेनिंग आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई यह अभियान लगातार नारी शक्ति संकुल संगठन द्वारा दिनांक 25, 11, 2020 तक नियमित सुचारू रहेगा संकुल के अंदर आने वाले सभी गांव एवं पंचायतों में यह अभियान चलाया जा रहा है । 

सम्बन्धित समाचार - 

इस कार्यक्रम में एन आर एल एम स्वयं सहायता समुह की सभी महिलाऐ उपस्थित थी वही सभी महिलाओं द्वारा पंचायत से यह मांग की गई कि गांव में किसी  प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिए शासन की हर योजना का लाभ गरीब लोगों को जरूर मिले किसी प्रकार से कोई भुल ना हो जैसे शौचालय, व्रद्धापेंशन, प्रधान मंत्री आवास, नरेगा, मनरेगा, आदी योजना का लाभ लोगों को मिलना चाहिए। ग्रामीणो को पंचायत में की गई मजदूरी के पैसे सही समय पर मिलनी चाहिए आदी कई बातो की चर्चा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ