रमेश चौहान, धार -गांव लाेहारी खुर्द के आदिवासी और हरिजन समाज के लाेगाें ने एसपी काे सुनाई अपनी पीढ़ा।
धार तिरला थाने के गांव लाेहारी में वर्षाे पुराने मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। यह जगह ग्रामीणाें के उकेड़े की है, जिसे उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए दी थी। पंचायत में सन 1991 में ग्रामीणों ने बैठक में सहमति लेकर मंदिर बनाने का निर्णय हुआ था।
जिसकी रसीद तक हमारे पास है, लेकिन अब गांव के ही कुछ दबंग इस मंदिर पर अतिक्रमण की काेशिश कर रहे हैं। यह बात गांव लाेहारी खुर्द के आदिवासी व हरिजन समाज के लाेगाें ने एसपी आदित्यप्रतापसिंह को बताई। आज दाेपहर सामाजिक कार्यकर्ता विजय चोपड़ा के नेतृत्व में गांव के सैंकड़ाें महिला-पुरुष एसपी से मिलने पहुंचे थे। ग्रामीणाें ने बताया कि काफी साल पहले मां अंबा की प्रतिमा जमीन पर स्थित थी। इस पर सन 1991 में ग्रामीणाें ने ओटला बनाकर प्रतिमा यहां स्थापित की थी। तब ग्राम पंचायत की बैठक में इस पर पंचनामा भी बनाया गया था। जिसे उक्त ओटले के आसपास रहने वाले सभी ग्रामीणाें ने सहमति प्रदान की थी, जिसकी प्रतिलिपि व रसीद वर्तमान में ग्रामीणाें के पास सुरक्षित है। इस जगह पर नवरात्र में घट स्थापना भी की जाती है। मगर अब गांव के ही कुछ दबंग अादिवासी व हरिजन समाज के लाेगाें से गाली गलाैज कर विवाद करते हैं, उन्हें दर्शन के लिए मंदिर में जाते समय भी भेदभाव करते है। कुल मिलाकर वे लाेग मंदिर पर अपना अधिकार जमाने की काेशिश कर रहे हैं, जाे गलत है।
मंदिर परिसर में गुमटी रख बेची जा रही शराब
एसपी काे साैंपे ज्ञापन में गांव के बाबूसिंह पिता ताेलाराम राजपूत व रामचंद्र पिता ताेलाराम राजपूत पर मंदिर परिसर में गुमटी रखने का अाराेप लगाया है। ग्रामीणाें ने कहा कि ये लाेग गुमटी से शराब बेचते हैं। जहां एक और रहवासी क्षेत्र,विद्यालय परिसर में आसपास पूर्णतः शराब वर्जित है वहीं गांव में दबंग अवैध अतिक्रमण कर शराब का व्यवसाय भी कर रहा है। महिला और बच्चो पर इसका बुरा असर पड़ता है शराबी शराब पीकर आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छानी व ग्रामीणाें से अनावश्यक विवाद करते रहते है। वहीं रहवासियों ने कहा कि मंदिर सभी की अास्था का केंद्र है। इस पर कब्जा नहीं हाेने दिया जाए। साथ ही एेसा कृत्य करने वालाें पर कार्रवाई की जाए। ग्रामीणांे की बात सुनकर एसपी ने उचित कार्रवाई का अाश्वासन दिया है। वहीं ग्राम के राजाराम, महेश परमार,भेरू खराड़ी,सामाजिक कार्यकर्त्ता लालसिह मेडा,शोभाराम पटेल,मुकेश परमार, जुवान सिह देवल,सुखराम गोहरी, मयाराम कटारे,धनसिह गोहरी,राम किशन,राम रतन राठौर, संगीता परमार, गुडी बाई भुरा, शारदा बाई,सुनीता, मांगू बाई,ललिता बाई सामाजिक कार्यकर्ता लालसिह मेडा,आनंद भूरिया,रवि निनामा,राजेश पटेल,आदि ग्रामवासी उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें