Bottom Article Ad

जनजाति विकास मंचखण्ड रानापूर के द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली - jhabua alert

रमेश चौहान, पारा । जनजाति विकास मंच खण्ड रानापूर द्वारा आगामी 15नंवबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को विश्व गोरव दिवस के रूम में मनाने के लिए जन जागरण हेतु ऐक विशाल वाहन रैली रानापूर नगर में आयोजीत की गई 'वाहन रेली का एकत्रीकरण गूजरी मैदान में किया गया वाहन रैली में जनजाति विकास मंचखण्ड रानापूर के 14मंडलों से कार्यकर्ता भारी संख्या में पधारे रैली रानापूर नगर के प्रमुख मार्ग से होती हूई
 कृषि उपज मंडी रानापूर प्रांगण में पहुँची व ऐक धर्म सभा के रूप में समापन हूवा धर्म सभा में मंचासीन जनजाति समाज के प्रमुख कृमश पटेलिया समाज से समाज के वरिष्ठ महेन्द्र सिंह जी राठोड़ (सेवानिवृत्त डिप्टी रेजर) भील समाज से समाज के वरिष्ठ भीमा भाई काम लिया , व मोगजी बाबा व भिलाला समाज से गयान जी मोरी व जनजाति मातृत्व शक्ति राधा बेन सिगाड, बेनी बेन व जनजाति विकास मंच के  हरबन जी डामोर, भानू जी भूरिया व शैलेन्द्र सोलंकी मंचासीन थे धर्म सभा मे वक्ता के रूप शैलेन्द्र सोलंकी ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डाला व विरसा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम के विस्तृत बताया व जनजाति पंरपपरा,व रिती रिवाज विषय पर भानू जी भूरिया ने विस्तृत व सारगर्भित उदबोधन दिया कार्यक्रम का संचालन जनजाति विकास मंच के संजय जी सोलंकी ने किया व आभार जनजाति विकास मंच के हरबन जी डामोर ने माना कार्यक्रम मे प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थिति  कमलेश जी हटिला, सकरिया भाई डामोर  , मूकेश जी मेडा, सुनिल जी नलवाया, बापू सोलंकी, शंकर अखाडीया जी,  राकेश सिगाड जी, शैतान भाई, गवरसिह बामनिया,रमेश नलवाया दिलीप जी नलवाया, नवल भूरिया,रामसिंह भुरिया, भारत मेडा, बालू भुरिया, मांगी लाल डामोर,राकेश हटिला, लिमचंद सिगाड, इदरसिह जी कानजूगमार जी दिनेश पाल, वेरसिह भयडिया जी, राजेन्द्र डामोर, रामेश्वर जी नायक, रविन्द्र जी नायक, कांतीलाल प्रजापत , प्रकाश राठोड जी, पंकज शर्मा, नागरसिह जी,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ