Bottom Article Ad

जनजाति_विकास_मंच और जनजाति_गौरव_दिवस बडी धूम धाम से मनाया गया निकाली गई वाहन रैली - jhabua alert

जेमाल मैडा ,पेटलावद । जनजाति विकास मंच द्वारा भव्य वाहन रैली जनजाति गौरव दिवस के प्रचार प्रसार व जागरण के लिए निकाली गयी जिसमे थांदला खण्ड के 14 मंडलो से मण्डल टोली द्वारा वाहन रैली में सम्मिलित हुए साथ ही जनजाति गौरव सप्ताह कार्यक्रम मनाने को लेकर निचे गांव तक कैसे जनजाति गौरव को लोगो को बता सके यह विषय रैली को सम्भोधित करते हुए सांतु जी बारिया ने रीती रिवाज़ एवं महापुरष हमारे जनजाति गौरव है और हमे उनके अनुसरण करते हुए समाज की अस्मिता अस्तित्व को सुरक्षित करना ही हमारा धर्म है बताया साथ ही रैली को संजय भाबर, रूपा गरवाल, रूपसिंह सिंगाड, बाहदुर भगत, संभुसिंह बारिया,प्रताप कटारा  आदि ने सम्बोधित किया l कार्यक्रम में राजू गरवाल, सुजीत भाबर, लालचंद देवल, तेरसिंह पारगी, मांगू डामोर, गेंदालाल भाबर, पप्पू  सिंगाड, तोलसिंह मईड़ा, प्रकाश गरवाल, तानसिंह मईड़ा, मुकेश भूरिया, पपू कटारा, पिंटू डामोर, दिलीप मुनिया, दलसिंह सिंगाड, पारसिंह सिंगाड, मोहन सिंगाड, प्रेमसिंह गरवाल, सूरज आईडिया, सुनील भूरिया, दुर्गेश मुनिया, अनिल सोलंकी, आदि उपस्तिथ थे l वाहन रैली थांदला नगर में प्रमुख मार्गो से होती हुयी पुराणी मंडी में संम्पन्न हुयी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ