Bottom Article Ad

हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने पिपलखुटा मंदिर प्रांगण से मेघनगर तक निकाली भव्य वाहन रैली - jhabua alert

पेटलावद से जेमाल मैडा । 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता अपनी बाइक से पहुंचे थे रैली में
हिंदू युवा जनजाति संगठन ने  आगामी 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें पिपल खुटा से रम्भापूर होते हुए मेघनगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वाहन रैली पहुंची बाफना मंडी में जहा पर सभा का आयोजन हुआ तत्पश्चात जहाँ पर रैली का हुआ समापन ।
रैली में मोटरसाइकिल का काफिला 1000 से अधिक वाहन एवं 3 हजार से अधिक हिन्दू युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ थे। करीब 2 किलोमीटर लंबा वाहनों का काफिला था विधर्मीयो वामपंथी मिशनरीयो के रैली देखकर उडे होश ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ट्राइबल इंडिया टीवी के निदेशक एवं भगवान बिरसा मुंडा पर फिल्म बनी उलगुलान के निर्माता एवं केंद्रीय फिल्म बोर्ड के सदस्य अशोक शरण विशेष अतिथि लक्ष्मण सिंह झाला एवं श्यामा जी ताहेर  उपस्थित थे कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख कमल जी डामोर एवं जिला अध्यक्ष कमलेश मावी ,कैलाश सेहलोत, पूनम सिंह वसुनिया, विजयवाड़ा, रायमल पारगी, विकास साबलिया, संगठन महामंत्री ईश्वरराज,मेडा संगठन मीडिया प्रभारी जेमाल मेडा, रामचंद्र कटारा एलकेजी मुकेश जी विजन मावी, विकी हाड़ा, राम सोनी ,दिनेश परमार साहब आदि कई हिन्दू युवा कार्यकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ