पेटलावद से जेमाल मैडा - पेटलावद क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं श्री पुष्पेन्द्र दामनिया, ईश्वर जी सुनिल जी उमर सिंह जी द्वारा रतलाम जिले मे अपने निवास स्थान पर भगवान बिरसा मुण्डा जयंती का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद् के जिला मंत्री श्री राहुल जी सोनी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रतलाम हनुमान भाग के कार्यकर्ता किशन जी ,गोतम जी पुष्पेन्द्र जी, केशव जी, दिव्याशं जी, निपुण जी लक्षमण जी,गुडिंया लखन जी, एवं रतलाम हनुमान भाग के कई समस्त कार्यकर्तागण हुऐ थे उपस्थित ।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें