झकनावदा योगेश लोहार - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने बीमार अज्ञात महिला को 108 की मदद से पहुचाया अस्पताल, झकनावदा से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर स्थिर ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा ग्राम पंचायत से कुछ ही दूरी पर बुधवार को सुबह से एक अज्ञात बीमार भूखी प्यासी महिला सड़क किनारे बैठी थी। जो कि पूरा दिन बीतने के बाद देर रात को भी सड़क किनारे बैठी देख ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा उपसरपंच ने यह देखा तो उस औरत को पूछताछ करने की कोशिश की उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश की लेकिन महिला द्वारा कुछ नही बताने व मोन रहने पर उपसरपंच ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट (जैन) से मोबाईल पर सम्पर्क कर उन्हें सारी बात बताई जिसके बाद कुमट अपनी टीम के गोपाल विश्वकर्मा,कृष्णा श्रीवास्तव, नमन पालरेचा के साथ उस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महिला ना बोल रही ना चल रही सड़क के किनारे मौन स्थिति में बैठी थी। तब कुमट ने झकनावदा चौकी प्रभारी जी एस मावी को इसकी सूचना देते हुए 108 डायल कर वाहन को बुलवाया। ओर ब्लाक मेडिकल आफिसर डा. एम.एल.चौपड़ा से उक्त अज्ञात महिला की जानकारी देते हुए कहा कि उस अज्ञात महिला को उपचार करवाने हेतू 108 डायल कर वाहन बुलवाया गया है। जिसके बाद देर रात करीब 9:30 बजे 108 भेरूपाड़ा पहुची जहां से अज्ञात महिला को 108 की मदद से झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हेतु भर्ती किया गया। जहां डॉ. एम एल चौपडा ने उस अज्ञात महिला का उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद चौकी प्रभारी जीएस मावी ने बताया कि हमारे द्वारा उस महिला से पूछताछ कर उसके परिजनों का पता लगाया जाएगा। इस अवसर पर रतनलाल वसुनिया भेरूपाड़ा उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें