सिंगरौली: सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे परिवार का 407 वाहन अनियत्रिंत होकर पलट गया जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है जिनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है।
अन्य ख़बरें
सरई थाना पुलिस के अनुसार, हादसा देर रात बहरा गांव के पास हुआ। हालांकि अभी तक हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें