झकनावदा स्कूल जिले के स्कूल संचालकों के लिए एक प्रेरणादायक स्कूल है-कलेक्टर श्री रोहित सिंह
कलेक्टर स्कूल में प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधाए देख हुए अचंभित
झकनावदा (योगेश लोहार) - जनपद पंचायत पेटलावद के भ्रमण निकले कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा मोहनकोट, रायपुरिया,बावड़ी,
बोलासा,झकनावदा,
भेरूपाडा (श्रृंगेश्वर धाम) सहित अनेक ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया। एवं ग्राम पंचायतों मे चल रहे हैं निर्माण कार्यों प्लांटेशन जैसे अनेको कार्यों को देखा। इसीक्रम में झकनावदा में शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया । उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा पर पहुंचते ही वहां पर उपस्थित स्कूल स्टाफ द्वारा कलेक्टर महोदय का स्वागत किया गया। जिसके बाद बालक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पहनने के ड्रेस कोड,संगीत के साधन, कंप्यूटर,खेलकूद के सामान, व लेदर से क्रिकेट एवं स्कूल के अंदर चित्रकला, रस्सी की लाइब्रेरी,फर्नीचर, झूले चकरी फिसल पट्टी व स्कुल के अन्दर व बहार दिवारों पर अनेकों पेंटिंग एवं आरो वाटर मशीन देखकर जिला कलेक्टर अचंभित रह गए । व कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने यह देखकर कहा कि शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा जैसा झाबुआ जिले में कोई विद्यालय नहीं है। जिला कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य एवं डीपीसी प्रजापति को निर्देश दिए की आप इस प्राथमिक विद्यालय की एक अच्छी सी वीडियो ग्राफी बनवाकर सभी विद्यालय वालों को बताओ एवं झाबुआ जिले में व पेटलावद ब्लॉक में ज्यादा से ज्यादा सभी विद्यालय को इस प्रकार से उत्कृष्ट विद्यालय बनाने के प्रयास करो । कलेक्टर द्वारा संकुल प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया एवं जन शिक्षक पूनमचंद कोठारी,दिलीप सोलंकी व बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा के स्टॉप प्रधानाध्यापक हेमेन्द्र कुमार जोशी,कलावती मकवाना,मोनु टैलर,दीपिका माली,शिवानी चौहान को बधाई दी एवं आगे भी इसी प्रकार से विद्यालय को और आगे बढ़ाने की बात कही एवं बालक प्रथमिक विद्यालय झकनावदा की नोटबुक में जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ द्वारा भी विद्यालय के बारे में उनके हाथों से प्रशंसा लिखकर हस्ताक्षर किए। उसके पश्चात ग्राम पंचायत झकनावदा में आजीविका मिशन के नवीन भवन का निर्माण कार्य भी देखा एवं ग्राम पंचायत के पास नवीन आंगनवाड़ी भवन को भी देख कर खुश हुए एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर कहा कि इस आंगनवाड़ी भवन पर भी स्कूल में की गई ऐसी पेंटिंग करवाएं। इसके साथ ही समस्त शिक्षा विभाग संबंधित अधिकारियों को कहा कि झकनावदा की यह उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय सभी स्कूलों के लिए एक प्रेरणादायक स्कूल है एवं जिले में हमारे द्वारा जो मॉडल स्कूल बनाए जाने की पहल शुरू की है उसका सीधा उदाहरण झकनावदा से हमारी पहल के पूर्व ही तैयार है। इस विद्यालय का उदाहरण देकर जिले में समस्त स्कूल संचालकों को इस प्रकार मॉडल स्कूल बनाने की प्रेरणा दी जाना चाहिए। साथी कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने स्कूल संचालक हेमेंद्र जोशी की प्रशंसा की के ऐसा अध्यापक मैंने जो पूर्ण निष्ठा के साथ अपने स्कूल डेवलपमेंट करने में लगे हैं । साथ ही जनशिक्षक पूनमचंद कोठारी के कार्यों की भी प्रशंसा की । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, डीपीसी प्रजापति, सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग जयपाल सिंह ठाकुर, महिला बाल विकास विभाग प्रभारी परियोजना अधिकारी अजय चौहान, पेटलावद अनुविभागीय अधिकारी शिशिर गेमावत, जनपद सीईओ नानसिंह चौहान, बीईओ राकेश कुमार गुप्ता, बीआरसी रायपुरिया जी, स्वास्थ्य विभाग बीएमओ डॉक्टर एम एल चोपड़ा, तहसीलदार जितेंद्र अलावा, एसडीओ आर ई एस अग्रवाल,इंजीनियर दिलीप भूरिया, इंजीनियर हरचंद मेडा, माही विभाग के अधिकारी, कृषि विभाग से ग्रामसेवक सिंगार, राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक मचार, हल्का पटवारी मलजी डामर, पेटलावद तहसील सचिव संघ अध्यक्ष तोलसिंह निनामा, ग्राम पंचायत झकनावदा सचिव भीमसिंह कटारा एवं झकनावदा पुलिस चौकी स्टॉप ,सांसद प्रतिनिधि राजेश काँसवा, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़ आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
नमस्कार ! झाबुआ अलर्ट न्यूज के कॉमेंट बॉक्स में आप केवल अपनी राय प्रदान करे, गलत शब्द या अभद्र भाषा का प्रयोग न करें