Bottom Article Ad

मण्डी व्यापारी से दिनदहाडे 9 लाख रु. की लूट - jhabua alert

प्रताप भूरिया, रतलाम। शहर में आपराधिक वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर प्रताप नगर ब्रिज से कृषि उपज मण्डी जा रहे एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची झोंककर अज्ञात बदमाश नौ लाख रु. लूट कर ले गए। व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात से सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मण्डी व्यापारी लक्ष्मीनारायण पिता नन्दकिशोर जायसवाल 48 नि.रत्नेश्वर रोड,मण्डी में भुगतान करने के लिए बैैंक से नौ लाख रु. लेकर मण्डी की ओर जा रहा था। बैैंक से निकाले हुए रुपए उसने एक हरे रंग की थैली में रखे थे। दोपहर करीव सवा दो बजे प्रताप नगर ब्रिज से उतरते समय,दो पहिया वाहन पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसकी आंखों में लाल मिर्च का पावडर डाल दिया और उसकी रुपए वाली थैली छीन कर मौके से फरार हो गए।
अचानक हुई लूट की वारदात से हक्का बक्का मण्डीू व्यापारी वहां से किसी तरह मण्डी तक पंहुचा,जहां उसने साथी व्यापारियों और मण्डी मे मौजूद लोगों को वारदात की जानकारी दी। साथी व्यापारी उसे तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए। जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी पर ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ